बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के गांव गोपालपुर में पुलिस चेक पोस्ट के पास प्रेमी युवक बेहोश होकर गिर पड़ा जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल 10 और 11 मार्च से लापता थे। अस्पताल से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। डिबाई थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले प्रेमी युगल रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे औद्योगिक क्षेत्र में गोपालपुर चेक पोस्ट के पास पहुंचा। अचानक दोनों को उल्टियां शुरू हो गई। चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड और राहगीरों के पूछने पर दोनों ने बताया कि वह एक दूसरे से प्रेम करते हैं और उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। यह कहते ही दोनों बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है की रिपोर्ट के आधार पर आगे कुछ कहा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि युवक 10 मार्च और किशोरी 11 मार्च से लापता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर से लापता प्रेमी युगल ने खाया जहर, पुलिस चेकपोस्ट के पास की उल्टियां
RELATED ARTICLES