बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव मलकपुर में एक युवक को तेजी से मोटरसाइकिल चलाना भारी पड़ गया। इस दौरान तीन युवकों ने रास्ते में रोककर पीड़ित की पिटाई की। इसके बाद पीड़ित युवक थाने पहुंचा और तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मामला रविवार की शाम का है जब देवीशरन का पुत्र कोमल मलकपुर बाजार से चीनी खरीदकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में भूपेंद्र पुत्र डालचंद, राहुल पुत्र वीरपाल और सीमा पुत्र कुमेंद्र ने उसे रोक लिया। भूपेंद्र ने कोमल से तेज बाइक चलाने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर भूपेंद्र ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर पीड़ित कोमल के पिता भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान तीनों आरोपियों ने मिलकर पिता-बेटे को लाठी डंडों से पीटा। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठी होते हुए देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेज मोटरसाइकिल चलाने पर हुआ विवाद, बाप-बेटे को पीटा
RELATED ARTICLES