बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 500 ग्राम डोडा पोस्ट और अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सलमान पुत्र आजाद निवासी गांव चिट्ठा उर्फ चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर है जिसके खिलाफ अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ आदि जनपदों में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।