बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बंदरों और कुत्ते के हमले से घायल हुए मरीज डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे करने के लिए गए, लेकिन एक्स-रे मशीन बंद होने की वजह से लोगों को निजी केंद्र या 50 से 60 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है जिससे मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि डिबाई क्षेत्र के सीएचसी पर एक्स-रे मशीन, टेक्नीशियन, फिल्म व सभी संसाधन होने के बावजूद लोगों को एक्स-रे की सुविधा काफी समय से नहीं मिल पा रही है। जानकारी के अनुसार, इन सभी का कारण बिजली केबल का फाल्ट लंबे समय बाद भी सही न होना बताया जाता है। मोहल्ला बारहजीन के रहने वाले व्यापारी श्याम अग्रवाल ने बताया कि बंदरों के हमले से उनके गर्दन की तीन हड्डियां टूट गई। हड्डी टूटने पर चिकित्सक ने एक्स-रे करने की सलाह दी। वह एक्स-रे कराने के लिए सीएचसी पहुंचे तो वहां न तो एक्स-रे की सुविधा मिली और न विशेषज्ञ मिले। उन्हें मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ा। वहीं मोहल्ला मंडी हरदेव निवासी राकेश ने बताया कि कुत्ते के हमले से वह गिर गए जिसके बाद उनके हाथ की हड्डी टूट गई। एक्स-रे करने के लिए डिबाई सीएचसी गए तो स्टाफ ने मशीन बंद होने की बात कही। डिबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हेमंत गिरी का कहना है कि एक्स-रे मशीन का संचालन करने के लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया है। जल्द ही मशीन की सुविधा लोगों को दी जाएगी।