बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र में वन दारोगा द्वारा डरा-धमकाकर दस हजार रुपए की रिश्वत लेने का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था मामले में डीएफओ ने जांच बैठा दी है और रेंजर ऑफिसर को मामले की जांच सौंपी गई है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना चोला क्षेत्र के गांव बिरौड़ी ताजपुर के रहने वाले खालिद ने बताया कि थाना चोला पुलिस के कहने पर उसने थाने के बाहर खड़े पेड़ों की छटाई की थी। जब युवक लकड़ियों को ट्रॉली में भर रहा था तभी वन दरोगा मौके पर पहुंच गए और युवक से पूछताछ करने लगे। युवक ने वन दरोगा को बताया कि पुलिस के कहने पर उसने इन पेड़ों की छटाई की है जिसके बाद वन दरोगा ने ट्रैक्टर-ट्राली में भारी लकड़ियों का वीडियो बनाया और फिर वन दरोगा ने युवक पर कार्यवाही करने की धमकी देकर बीस हजार रुपए की मांग की। इसके बाद युवक ने वन दरोगा को दस हजार रुपए की रिश्वत दी जिसका ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। डीएफओ विनीता ने बताया कि ऑडियो और वीडियो के आधार पर मामले में जांच बैठा दी गई है। रेंजर ऑफिसर योगेश कुमार को मामले की जांच सौंपी है।