बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव गाजीपुर स्थित दिव्य धाम के मोहन राम मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान गांव के कुछ लोग धाम पर आए और दिव्य धाम के पीठाधीश्वर के सेवादारों और उनकी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीठाधीश्वर ने मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गाजीपुर स्थित दिव्य धाम के मोहन राम मंदिर के पीठाधीश्वर अंकुर मोहन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि धाम पर निर्माण कार्य चल रहा है। सेवादार अभिषेक और अनमोल कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले कुछ लोग आए और सेवादारों के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आई उनकी मां के साथ भी अभद्रता की। इस दौरान आरोपियों ने मोहन राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपितों ने उन्हें और उनकी माता को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचे और मामले की शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही और पीठाधीश्वर की सुरक्षा की मांग की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।