बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के मोहल्ला व्यापारियान में परचून की दुकान पर सिगरेट न होने पर कुछ युवकों ने दुकानदार संचालक और उसकी मां के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। मारपीट में मां और बेटे दोनों घायल हो गए। इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आपको बता दें कि मोहल्ला व्यापारियान निवासी सुबहान की मोहल्ले में ही परचून की दुकान है। रविवार की शाम पड़ोसी युवक दुकान पर सिगरेट खरीदने के लिए आया। दुकान पर सिगरेट नहीं होने पर सुबहान ने मना कर दिया जिसके बाद युवक की सुबहान से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते आपसी कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इसके बाद युवक लाठी-डंडे लेकर दुकान में घुस गया और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने आई सुबहान की मां सुमाइला को भी आरोपियों ने पीटा। इस दौरान मां और बेटे दोनों घायल हो गए आसपास खड़े लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पुलिस ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।