बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव भटौना में 42 वर्षीय पिंटू की हत्या के मामले में उसकी पत्नी बीना को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई अभियुक्ता के कब्जे से एक चुनरी (आलाकत्ल) बरामद हुई है। आपको बता दें कि मृतक 42 वर्षीय पिंटू की मां आजाद कौर ने 23 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को पिंटू की पत्नी बीना, बेटा गुड्डू व बेटी अन्नू तथा पिंटू का साला विजयपाल पर आरोप लगाते हुए बताया था कि यह लोग आए दिन उसके बेटे पिंटू के साथ मारपीट करते थे। जब वह मारपीट का कारण पूछती थी तो आरोपी कहते थे कि वह पिंटू की शराब पीने की आदत छुड़ावाएंगे, नहीं तो जान से मार देंगे। जानकारी के अनुसार, पिंटू मजदूरी करता था। इन लोगों ने घर में पिंटू के साथ मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई। 22 फरवरी को पिंटू का शव घर में मिला था। थाना प्रभारी ने बताया कि आजाद कौर की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को थाना गुलावठी के पुलिस ने पति के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस को एक चुनरी (आलाकत्ल) बरामद हुई है। आरोपी की पहचान बीना पत्नी स्व. पिंटू निवासी गांव भटौना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।