बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार की रात दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक अवैध चाकू व पांच बाइक बरामद हुई है। आपको बता दें कि थाना अरनिया की पुलिस सोमवार की देर रात बिजलीघर मुनि कट के पास चैकिंग कर रही थी तभी दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही से एक अन्य वाहन चोर को अवैध चाकू व चोरी की चार अन्य बाइक सहित बिजलीघर खंडार के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान धीरू शर्मा पुत्र सुशील निवासी गांव मुनी थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर, मौसम प्रजापति पुत्र मनोज कुमार निवासी उपरोक्त व तुषार शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी उपरोक्त है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।