बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस व स्वाट टीम की मंगलवार की देर रात चोरी करने वाले दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर मय, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इरफान पुत्र असगर अली निवासी बी-136 गली नं-07 चाँदबाग थाना दयालपुर दिल्ली व ऐश्वर्या पांडे पुत्र नारायण पांडे निवासी रामपुर रामपट्टी थाना बिरयावन जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद की पुलिस व स्वाट टीम मंगलवार की देर रात गुलावठी अंडरपास पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोडकर रोंग साइड भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर गांव बरहाना जाने वाले रास्ते पर नॉर्मल स्कूल के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। तभी बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे घायलावस्था में उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से पुलिस को दो तमंचे 315 बोर मय, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो चोरी किए गए ए.सी.एम, एक पेचकस, तीन टी-पाना, एक टॉर्च व एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। अभियुक्त इरफान पर हापुड़ देहात, गोकलपुरी दिल्ली, अलीपुर दिल्ली व बुलंदशहर समेत 42 थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं ऐश्वर्या पर जनपद बुलंदशहर में दो मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।