बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जनपद बुलंदशहर के थाना अहार की पुलिस ने बुधवार को एक गुमशुदा महिला को पकड़ कर उनके परिजनों को सौंप दिया। महिला से मिलने के बाद से परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। आपको बता दें कि 1 फरवरी 2025 को थाना अहार पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसे काफी तलाशा गया, लेकिन महिला कहीं नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को गुमशुदा महिला को जनपद अलीगढ़ से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। गुमशुदा महिला के मिलने के बाद से परिजनों में काफी खुशी है। परिजनों ने थाना अहार का आभार व्यक्त किया है।
गुमशुदा महिला को पुलिस ने खोजा
RELATED ARTICLES