बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अनूपशहर रोड स्थित कॉलोनी निवासी विवाहिता को उसके पति ने सुहागरात पर गर्लफ्रेंड का फोटो दिखाकर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पति दानिश दहेज में 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर ससुराल व पति ने मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 5 दिसंबर 2022 को उसका निकाह गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी दानिश मलिक के साथ हुआ था। महिला का आरोप है कि निकाह के बाद सुहागरात पर पति ने चेहरा देखने के बाद कहा कि मुझे तुम्हारा चेहरा पसंद नहीं है और अपने मोबाइल में एक युवती की फोटो दिखाते हुए विवाहिता से कहा कि यह मेरी गर्लफ्रेंड है मैं पिछले पांच साल से उसके साथ रिलेशन में हूं। घर वालों की इज्जत के लिए मैंने तुमसे शादी की है। दुबई जाने बताया कि उसके परिजनों ने शादी में करीब 30 लाख रूपए खर्च किए थे। इसके बाद भी दानिश दहेज में 20 लाख रुपए की मांग कर रहा था। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गर्लफ्रेंड की फोटो दिखाकर तोड़ा रिश्ता, पति समेत ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES