बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जनपद बुलंदशहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा बाधा रहित आवागमन हेतु जिला प्रशासन व पुलिस ने 24 फरवरी 2025 की सुबह 7 बजे से 26 फरवरी की रात्रि 10 बजे तक जनपद बुलंदशहर में रुट डायवर्जन किया जो भारी तथा हल्के वाहनों पर लागू होगा। महाशिवरात्रि 26 फरवरी की हैं। वाहन चालक सुविधा बुलंदशहर की रुट डायवर्जन व्यवस्था को देखकर ही चलें।
