बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव खिदरपुर स्थित स्कूल में बच्चों को बोर्ड की परीक्षा दिलवाने आई पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गुरुवार को गालिमपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा बरामद हुआ है। आपको बता दें कि सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अलीगढ़ जिले की रहने वाली सावित्री का विवाह वर्ष 2006 में गंगाहरी निवासी नरेश के साथ हुआ था। कुछ समय बाद से ही गांव निवासी सरजीत से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद पत्नी अपने पति को छोड़कर प्रेमी सरजीत व बच्चों के साथ नोएडा में रह रही थी। 24 फरवरी 2025 को सावित्री अपने बच्चों को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए आई थी। इसी दौरान आरोपी पति ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी पर गोली चला दी। पत्नी सावित्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि प्रेमी सरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस की छानबीन के बाद गुरुवार को गालिमपुर बस स्टैंड के पास से आरोपी पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा भी बरामद हुआ है।