बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ की पुलिस ने गुरुवार को तीन शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस व अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया हैं। आपको बता दें कि थाना ककोड़ की पुलिस ने दनकौर रोड स्थित एक खंडहरनुमा कोठरी से तीन शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए दबोच लिया जिनके कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू, एक सरिया का टूकडा व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ हैं। आरोपितो की पहचान जनैद पुत्र राशिद निवासी मौहल्ला नाई रंगरेजान कस्बा व थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर, शमीम पुत्र शफीक निवासी उपरोक्त व यूसुफ पुत्र अकबर निवासी उपरोक्त के रुप में हुई हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड पर मुअसं- 69/25 धारा 312/312 बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं।