बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दोस्त से मिलने युवक पर जर्मन शेफर्ड ने हमला कर दिया जिससे युवक जब जख्मी हो गया। इसके बाद युवक ने बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में एआरवी लगवाई। आपको बता दें कि शिवपुरी निवासी विपुल शर्मा ने बताया कि बुधवार को पड़ोस में रहने वाले दोस्त के घर पर गए थे जैसे ही दरवाजा खुला तो उनके पालतू कुत्ते ने अचानक से हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने पैर में काट लिया। अस्पताल के फार्मासिस्ट अरुण यादव ने बताया कि बुधवार को करीब 138 लोगों ने एआरवी लगवाई। इसमें बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल थे। 55 लोगों को पहला, 13 को दूसरा, 40 को तीसरा व 24 को चौथी डोज लगाई गई।