बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम व स्वाट टीम ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसने 8 फरवरी को एक छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक बाइक, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम व स्वाट टीम बिल्सूरी इस्माईलपुर रोड स्थित ईंट भट्टा के आगे इस्माईलपुर गांव को मुड़ने वाले पहले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिल्सूरी की तरफ से एक बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने बाइक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रोका और बाइक को तेजी से मोडकर इस्माईलपुर गांव की ओर भागने लगा। तभी कुछ दूरी पर सिरोंधन जाने वाले रास्ते के पास तिराहे पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। आरोपी ने पुलिस से अपने आपको घिरता देख फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने घायलावस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 8 फरवरी को छह वर्षीय बच्ची को एक भट्टे के पास से टॉफी-बिस्कुट का लालच देकर अपने साथ बाइक पर बिठाकर ईख के खेत में ले गया था जहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद थाना सिकंदराबाद पर मुअसं- 132/25 धारा 137(2)/65(2) बीएनएस व 5m/6पोक्सो एक्ट पंजीकृत है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर प्रयास कर रही थी। पकड़ा गया आरोपी ईश्वर पुत्र कालू राम निवासी गांव सलेमपुर कायस्थ थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से पुलिस को एक बाइक, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।