बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी की एक बैटरी घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान असलम पुत्र अशरफ निवासी एत्मादसराय थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि थाना बुलंदशहर देहात की पुलिस ने मंगलवार को एक अभिसूचना के आधार पर शातिर चोर को वलीपुरा नहर की पटरी से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक बैटरी, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त ने 25 मार्च 2025 को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंगेरुआ फ्लाईओवर के आगे एक घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने की घटना कारित की थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 204/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त असलम पर जनपद बुलंदशहर व गौतमबुद्धनगर समेत पांच मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES