बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र की अनामिका शुगर मिल में सोमवार की तड़के टेक्नीशियन प्रेम कुमार बॉयलर से गिर गए। जिसे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। सूचना पर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा व एसडीएम सदर नवीन कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मिल प्रबंधन से बातचीत की। इसके बाद मिल प्रबंधन और परिजनों के बीच समझौता हुआ। मिल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए और घर के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि गांव विसुंधरा के रहने वाले प्रेम कुमार शर्मा अनामिका शुगर मिल में टेक्नीशियन थे। सोमवार की तड़के वह सिरके के रिसाव को रोकने के लिए बॉयलर पर चढ़े थे तभी वह अचानक नीचे गिर गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद शुगर मिल में भगदड़ मच गई। प्रेम कुमार को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुगर मिल परिसर में धरने पर बैठ गए थे। सूचना मिलने पर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा, एसडीएम सदर नवीन कुमार, एएसपी ऋजुल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मिल प्रबंधन से बातचीत की, लेकिन कोई बात नहीं बन पाई। इसके बाद जीएम संजय मिश्रा ने मिल के निदेशक से फोन पर बातचीत कर मामले से अवगत कराया। देर रात शुगर मिल के उपाध्यक्ष डॉ. तेजवीर सिंह ढाका ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को शुगर मिल में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मिल प्रबंधन और परिजनों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
टेक्नीशियन की बॉयलर में गिरने से मौत, परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी
RELATED ARTICLES