बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी ने जमानत पर छुटने के बाद एक बार फिर से युवती का अपहरण कर लिया जिसके बाद गांव निवासी महिला शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची और मामले में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व एक युवक उनकी पुत्री का अपहरण कर ले गया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी। कुछ समय बाद आरोपी जेल से जमानत पर छूटा और फिर से युवती का अपहरण कर ले गया। न्यायालय में पुत्री के बयान होने थे, लेकिन अभी उसके नाबालिग होने के कारण मामला लंबित चल रहा था। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी की जमानत निरस्त कराने और उसे गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए हैं।