बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दबंगों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दोनों युवकों की जमकर धुनाई की। लाठी-डंडे और ईंटों से युवकों पर वार किया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जब बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सिरोधन कट के पास दबंगों की दबंगई देखने को मिली जहां उन्होंने दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित चीखता रहे चिल्लाते रहे लेकिन और उन्होंने दबंगई दिखाते हुए युवकों को जमकर पीटा। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में और उसने मुकदमा दर्ज कर लिया।