बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी होली कायस्थवाड़ा निवासी की इको कार शनिवार की रात घर के बाहर से गायब हो गई जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि मोहल्ला बड़ी होली कायस्थवाड़ा के रहने वाले गौरव प्रजापति ने बताया कि शनिवार की रात उन्होंने अपनी ईको कार घर के बाहर खड़ी की थी। जब पीड़ित सुबह उठा तो देखा कि कार घर के बाहर से गायब थी। पीड़ित ने कार को काफी ढूँढा, लेकिन जब उसे कार नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।