बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भौखेड़ा जाने वाले मार्ग पर गेहूं के खेत में काम कर रहे युवक को रविवार की दोपहर एक सूटकेस पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें युवती का शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि ककोड़ मार्ग से गांव भौखेड़ा जाने वाले संपर्क मार्ग पर करीब 100 मीटर की दूरी पर गांव निवासी नरेश भाटी का खेत है। खेत में गेहूं की फसल हो रही है। रविवार की सुबह वह अपने खेत में काम करने के लिए गए। तो उन्हें एक सूटकेस पड़ा मिला। नरेश ने इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें एक युवती का शव मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिलने पर सीओ पूर्णिमा सिंह भी मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त में आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, युवती के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। सीओ ने बताया कि युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर यहां फेंका गया है। मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।