बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती को गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर नरौरा के एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और होटल में ही छोड़कर भाग गया। होटल संचालक ने युवती को घायल अवस्था में ही अस्पताल में भर्ती कराया और मामले से परिजनों को अवगत इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी बहन शुक्रवार की सुबह खेत पर शौच के लिए गई थी जिसके बाद से उसका कुछ नहीं पता चला। उन्होंने अपनी बहन को खोज भी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार को उन्हें जानकारी हुई कि उनकी बहन नरौरा के अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद परिजन नरौरा अस्पताल पहुंचे। पीड़ित युवती ने परिजनों को बताया कि गांव निवासी युवक उसे बहला फुसलाकर नरौरा के एक होटल में ले गया। जहां आरोपी ने दुष्कर्म किया और होटल से फरार हो गया। सीओ अनूपशहर गिरीजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।