बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में सड़क किनारे घेर में बंधी 18 बकरियों को बदमाश लेकर फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि पीड़ित नरेश वाल्मीकि ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव सुल्तानपुर में सड़क किनारे उनका घेर है। रविवार की रात वह अपने घेर में सो रहा था करीब दो बजे बदमाश उनके घेर में आए और उन्हें चारपाई से बांध दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बदमाश घेर में बंधी 18 बकरियों को उठाकर ले गए। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और उन्होंने नरेश को बंधन मुक्त किया। जानकारी के अनुसार, बकरियों की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है।इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।