बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद के नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे जिसके बाद ईओ ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिर से कार्रवाई की इस दौरान नौ व्यापारियों के चालान काटकर करीब आठ हजार रुपए का जुर्माना वसूला। आपको बता दें कि बुलंदशहर-गढ़ हाईवे पर आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके बाद एसडीएम सदर ने सोमवार को हाईवे किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही करीब आठ हजार रुपए का जुर्माना वसूला। स्याना रोड पर व्यापारी जगमोहन लोधी का तीन हजार रुपए का चालान काटने पर हंगामा हो गया। इस दौरान शिवसेना के नगर प्रमुख प्रवेश लोधी मौके पर पहुँचे और नगर पंचायत द्वारा की गई कार्यवाही का विरोध किया। जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण कर रहे व्यापारी जगमोहन लोधी का तीन हजार रुपए का चालान काटा गया ज्ञात हो कि अतिक्रमण करने पर इनका करीब दो सप्ताह पहले भी चालान काटा गया था। व्यापारी तब भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं और कार्यवाही के बाद भी व्यापारी जमकर अतिक्रमण कर रहे हैं।