बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे जिला अमरोहा लौट रहा था। तभी बच्चों को बचाने के चक्कर में कार बम्बे में जा गिरी जिससे चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि सिकंदराबाद शादी समारोह में जिला अमरोहा के नगला नासिर निवासी एक परिवार के पांच लोग शामिल होने आए थे। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे शादी समारोह से वापस लौटते समय जैसे ही उनकी कार गुलावठी थाना क्षेत्र के पितवास बम्बे के पास पहुंची तो अचानक एक बच्चा उनकी कार के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में कार बम्बे में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय नपेंद्र, 39 वर्षीय पत्नी कौशल, 16 वर्षीय कन्हैया, 16 वर्षीय वंशिका और 10 वर्षीय हर्ष कर में सवार थे। कन्हैया और वंशिका की मौके पर मौत हो गई। वहीं नितेंद्र और हर्ष ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी कौशल की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।