बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र में महावीर जयंती के चलते सरकारी अवकाश घोषित किया था इसके बावजूद निजी स्कूल खुले रहे। शहर की सड़कों पर भी अवकाश के दिन स्कूली वाहन दौड़ते नजर आए। सरकारी अवकाश होने के बावजूद निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हुए विद्यार्थियों को स्कूल बुलाते है। आपको बता कि मामला गुरुवार के दिन महावीर जयंती का है। शिकारपुर नगर में महावीर जयंती पर अवकाश घोषित किया गया था इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने सरकारी आदेशों को ताक पर रखते हुए अपनी शिक्षण संस्थाएं खोली रखी। बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी पांडे ने कड़ा रुख अपनाया और मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी अवकाश के दिन पर स्कूल खोले जाने पर शैक्षिक प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अभी तक किसी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई क्यों?
अवकाश के दिन भी खुले स्कूल, जांच शुरू
RELATED ARTICLES