बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव चठेहरा स्थित पंचायत सचिवालय में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी समेत कई उपकरण चुरा लिए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पंचायत सचिव ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब पंचायत कर्मी सचिवालय पहुंचे तो ताले टूटे हुए पाए गए। अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। इस दौरान चोरों ने कंप्यूटर, बैटरी और इनवर्टर के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।