बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो के आधार पर थाना सलेमपुर की पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी शिकारपुर ने बताया कि गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। वायरल वीडियो थाना सलेमपुर क्षेत्र अंतर्गत बुलंदशहर मार्ग का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक बैलगाड़ी को तेजी से दौड़ा रहे हैं और तीन गाड़ियों में सवार युवकों द्वारा उसका वीडियो शूट किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।