बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को टॉप टेन/वारंटी बदमाश को मध्य प्रदेश राज्य के जनपद ग्वालियर के थाना डबरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर जनपद बुलंदशहर के थानों में विभिन्न मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त की पहचान सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मो. रोगनग्रान कस्बा व थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।