बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव सनौटा में पुलिस चौकी के निकट स्थित एक शराब की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान की छत काटकर महंगी अंग्रेजी शराब की कई बोतलें चोरी कर लीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आपको बता दें कि गांव बहलीमपुरा के रहने वाले सेल्समैन पंकज कुमार के अनुसार, वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चला गया था। लेकिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा, तो छत कटी हुई थी और शराब की कई बोतलें गायब थी। चोरी की इस घटना के बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।