बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार को सीधा किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि मामला रविवार की रात का है जब दिल्ली निवासी एक परिवार कार में सवार होकर बुलंदशहर क्षेत्र के गुलावठी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव बराल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। कार चालक हिमांशु स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। कार सवार चालक 25 वर्षीय हिमांशु की मौके पर मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय ध्रुव, 18 वर्षीय सोनू और विशाल घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग दिल्ली के प्रतापनगर हर्ष विहार के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।