बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र की पुलिस शनिवार की रात संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। तभी एक वाहन ने यू-टर्न लिया और तेजी से निकल गया। क्रॉस फायरिंग के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि शनिवार की देर रात थाना अरनिया क्षेत्र की पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी तभी एक वाहन ने यू-टर्न लिया और तेजी से निकल गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों के पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गांव नयाबांस निवासी दीपक कुमार कार बुकिंग पर चलता है। गुरुवार को चार युवक आनंद विहार बस अड्डे से अलीगढ़ के लिए कार बुक करके बैठे थे। जैसे ही कार सवार चालक दीपक की गाड़ी थाना अरनिया क्षेत्र में हाईवे पर गांव मुनि फ्लाईओवर के निकट पहुंची तो कार सवारों ने टॉयलेट का बहाना बनाकर कार को रुकवा लिया। इसके बाद चारों बदमाशों ने कार चालक दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित दीपक से 8500 रुपए, एक मोबाइल और कार को भी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने शनिवार की देर रात दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ लिया। जिनके कब्जे से पुलिस को एक मारुति कार, दो अवैध तमंचे, चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
HomeFeaturedARANIA NEWS || अरनिया खबरमुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक कार, अवैध तमंचे व...
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक कार, अवैध तमंचे व चाकू बरामद
0
104
RELATED ARTICLES



