बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई क्षेत्र की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एक शातिर वाहन चोर को पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए चोर के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान गालिबपुर तिराहे के पास से चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।