बुलंदशहर जनपद में हाईवे पर स्टंट की वीडियो वायरल
बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो काफी पुरानी बताई जा रही है लेकिन यह अब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में गाड़ी में सवार युवक स्टंट कर रहे हैं। बैलगाड़ी में सवार युवक बैल को हाईवे पर दौड़ा रहे हैं जिससे हादसों को दावत दी जा रही है।
बुलंदशहर जनपद के सलीमपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे पर नौजवानों ने जमकर स्टंट किया। गाड़ियों में सवार युवक गाड़ी के बाहर खिड़की से निकलकर स्टंट करते दिखाई दिए तो बैलगाड़ी चला रहे युवक ने हाइवे पर बैलगाड़ी को दौड़ा दिया। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।