बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एमए की छात्रा को व्हाट्सएप के जरिए अश्लील मैसेज भेजने और न मिलने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद छात्रा ने मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि छात्रा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से अश्लील मैसेज भेजा गया। जब उसने उस नंबर पर कॉल की, तो कॉल करने वाले ने अपना नाम श्वेता भाटी बताया और नोएडा, दिल्ली के किसी स्थान पर मिलने का दबाव डाला। पीड़िता ने मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो को छात्रा के घर भेजने और उसे बदनाम करने की धमकी दी। इसके साथ ही आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।