बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गांव सराय घासी के ग्रामीण गुरुवार को एकत्र होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों ने दबंग लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पुत्र की जहर देकर हत्या कर दी थी जिसके बाद दबंगों के खिलाफ थानों में मुकदमा पंजीकृत कराया गया, लेकिन दबंग खुलेआम घूम रहे हैं और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देते हैं। दबंगों से परेशान होकर गांव के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।