बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई में पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर सड़क पर खुलेआम पति की जमकर पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ डालें। इसके बाद आरोपी व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर उठाकर अपने साथ ले गए। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन अचंभे की बात तो यह है कि कानून की रक्षा करने वालों ने तो पांच दिन तक मामला टाले रखा और मुकदमा दर्ज नहीं किया। जब पीड़ित पति ने एसएसपी बुलंदशहर से मामले में न्याय की गुहार लगाई तब जाकर मामले में 17 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित पति संजय की तहरीर के आधार पर पत्नी समेत 17 ससुरालयों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामला 24 मार्च का बताया जा रहा है जब डिबाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय पुत्र नारायण सिंह निवासी नगला छत्तू थाना डिबाई की उसकी पत्नी कविता पुत्री राकेश निवासी गांव ढूँकरा थाना गोधा जिला अलीगढ़ ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों में एक साल पहले विवाद हुआ था जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। वह अपने परिजनों के साथ सुल्तानपुर बिलोनी डिबाई पहुंची जहां उसने अपने पति को जमकर पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद पति को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर अपने साथ ले गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पत्नी ने खुलेआम पति को पीटा, कपड़े फाड़ कर ट्रैक्टर-ट्राली में डाला
RELATED ARTICLES