बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के नगर के मोहल्ला शरावगीवाडा के रहने वाले एक व्यक्ति की दुकान पर आकर एक महिला ने शनिवार की शाम अकारण ही गाली-गलौज की। इसके बाद महिला ने एक भारी वस्तु हक के मारकर व्यक्ति का दांत तोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि नगर के मौहल्ला पवन जैन ने बताया कि हनुमान चौक पर उनकी किराना की दुकान है। शनिवार की शाम नगर के मोहल्ला खत्रीवाडा निवासी एक महिला उनकी दुकान पर आकर अकारण ही गाली-गलौज करने लगी। पूछने पर कुछ नहीं बताया और महिला ने एक भारी वस्तु फेंक कर उनके चेहरे पर मार दी। जिससे उनका दांत टूट गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।