बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के पुत्र की सगाई समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास इस बजट पर बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर डिप्टी सीएम ने दावा किया कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। वहीं महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष प्राप्ति संबंधी बयान पर उन्होंने चुप्पी साध ली। भाजपा की जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी की नीतियां जनता के हित में हैं और विपक्ष सिर्फ दुष्प्रचार में लगा हुआ है।