बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव मुकेरा मोड़ पर शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में 15 लोग घायल हो गए जबकि 45 वर्षीय शिमला देवी निवासी गांव जटपुरा की मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव जटपुरा के रहने वाले राकेश कुमार के पुत्र बिट्टू की एक मार्च को शादी होनी है। शुक्रवार को राकेश कुमार परिजनों और मोहल्ले के कुल 17 लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर भात न्योतने अपने ससुराल शिकारपुर के मोहल्ला अंबेडकर नगर गए हुए थे। वहां से देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गांव लौट रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली थाना सलेमपुर के गांव मुकेरा मोड़ के निकट पहुंची तो अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड मार दी जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे सभी लोग घायल हो गए। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शिकारपुर सीएचसी भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने राकेश के पड़ोस में रहने वाली शिमला देवी को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। अन्य सभी लोगों को हल्की चोटे आई हैं। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।