जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर फुटओवर ब्रिज बनवाने की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची जोखाबाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि गुरुवार की शाम फैक्ट्री में कार्य करने वाले मजदूर बस्ती निवासी दिलीप पांडेय की सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश था। इसके बाद लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए फुटओवर ब्रिज की मांग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया था। जोखाबाद पुलिस चौकी पर प्रभारी सौरभ शर्मा की तहरीर के आधार पर 11 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।