बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत माल मुकदमाती (अवैध मादक पदार्थ) के निस्तारण व डिस्पोजल कार्यक्रम के तहत न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा विभिन्न थानों पर पंजीकृत कुल 68 एनडीपीएस एक्ट के अभियोगों में जब्त मादक पदार्थ के मालों का विनिष्टीकरण अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना सिकंदराबाद क्षेत्रान्तर्गत राइस मिल में कराया गया।विनिष्टीकरण मादक पदार्थ में 13.703 किलोग्राम गांजा, 105.600 किलोग्राम डोडा पोस्त, 5.20 किलोग्राम नशीला पाउडर, 753 ग्राम चरस, 57 ग्राम स्मैक, 20 ग्राम सुल्पा शामिल है।