बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर के मोहल्ला पीरजादगान के रहने वाले अनीस कुरैशी ने फर्जीवाड़े से वारिसान बनाने के मामले में अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद अदालत के आदेश पर तत्कालीन लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार खुर्जा सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए मोहल्ला पीरजादगान निवासी अनीस कुरैशी ने बताया कि उनके पिता अब्दुल मजीद का देहांत 4 मार्च 1994 को हुआ था, लेकिन उनके सौतेले भाइयों मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद हनीफ ने जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर पिता की मृत्यु की तारीख 10 मार्च 2004 दर्शा दी। इसके आधार पर उन्होंने खुद को अब्दुल मजीद के इकलौते वारिस बताते हुए पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र हासिल कर लिया। पीड़ित के अनुसार, इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने में मोहम्मद यूनुस, आस मोहम्मद, मोहम्मद हनीफ, आसिफ, तत्कालीन लेखपाल, राजस्व निरीक्षक हनीफ खां और तत्कालीन तहसीलदार खुर्जा शामिल है। आरोप है कि सरकारी अधिकारियों ने जानबूझकर गलत रिपोर्ट तैयार कर दी, जिससे यह फर्जी प्रमाण पत्र जारी हो गया। सीजेएम न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।