बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर की पुलिस ने बुधवार को 25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित बाइक सवार लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस को एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ है। आपको बता दें कि थाना सलेमपुर पुलिस बुधवार को खैरपुर बम्बे के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहीं रुका और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूर तिराहे पर जाकर बाइक फिसल कर गिर गई बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सम्राट उर्फ नीरज पुत्र संतोष निवासी पचदेवरा थाना अनूपशहर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सलेमपुर में मुअसं- 156/24 धारा 109, 313, 317(2) बीएनएस व 3/25/27 आमर्स एक्ट पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।