बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मंगलवार की रात को बुगरासी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। उसी दौरान पुलिस ने नरसैना नहर पटरी मार्ग से जनपद हापुड़ निवासी होमगार्ड को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि घटना रविवार की बताई जा रही है जब एक होमगार्ड ने कोतवाली मार्ग से ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बाइक चोरी होने की यह घटना पास में ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जनपद बुलंदशहर के स्याना नगर के मोहल्ला पट्टी डहर के रहने वाले बाइक चालक कुशल पाल त्यागी ने कोतवाली में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात पुलिस ने बुगरासी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी नरसैना नहर पट्टी मार्ग से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी राजकुमार जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली का रहने वाला हैं। आरोपी राजकुमार कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।