बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया था। शासन ने पहासू से सोमना रोड की करीब एक किमी लंबी सड़क की विशेष मरम्मत पर 1.04 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। शासन ने 51.19 लाख रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। अधिकारी टेंडर प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हुए हैं। आपको बता दें कि पहासू-सोमना रोड से शिकारपुर, खुर्जा व पहासू समेत अन्य क्षेत्रों के लोग गुजरते है। कुल 15 किमी सड़क में से करीब एक किमी की लंबी सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। सड़क की मरम्मत होने के बाद फतिहाबाद, सोही, कसूमी, दाऊपुर, मीरपुर, जरारा, नांगल, पहाड़पुर समेत अन्य गांव के लोगों को सीधा फायदा होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए 51.19 लाख रुपए जारी किए गए हैं। खुर्जा खंड के अधिकारी जल्द ही कार्य को पूरा कराएंगे।