बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में स्थित गांव सिद्धपुर में ईट के भट्टे के पास 11 केवी क्षमता का तार ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से टूट गया जिसमें करीब 1.80 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। जेई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि जई मनमोहन सिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ईट के भट्टे के पास से 11 केवी क्षमता का बिजली का तार है। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण 75 मीटर लंबे तार के टूटने और अन्य उपकरण खराब होने पर एक लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने पर ऊर्जा निगम का नुकसान हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।