FILE PHOTO
बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर के श्रद्धालुओं ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व आदर और श्रद्धा के साथ मनाया और पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने बृजघाट गंगा तट पर स्नान किया और बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर महाकुम्भ से लाए गए जल के मिश्रण से स्नान किया और व्रत रखा। श्रद्धालु पूजन सामग्री तथा दूध मिश्रित जल के साथ देवालयों की ओर उमड़ पड़े और गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव, कल्याणेश्वर महादेव, दत्तियाना के भूतों वाला मंदिर, गांव छपकौली के श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर, सबली के प्राचीन शिव मंदिर तथा गांव दहपा के शिव मंदिर में भोले का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा कि पंक्ति में लगे श्रद्धालुओं को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा।